स्वतंत्रता दिवस: पुलिस लाइन मैदान पर होगा मुख्य समारोह, राज्य मंत्री विजय सिंह करेंगे ध्वजारोहण
X
भीलवाडा स्वाधीनता दिवस समारोह जिले में हर्षोल्लास के साथ गरिमा पूर्वक रूप से मनाया जाएगा। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री विजय सिंह 15 अगस्त प्रातः 9ः05 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे ।
स्वाधीनता दिवस समारोह में प्रातः 9ः05 बजें राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ध्वजारोहण करेंगे एवं अभिनन्दन किया जाएगा। इसके पश्चात परेड़ निरीक्षण किया जाएगा एवं मार्च पास्ट का कार्यक्रम होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन करेंगे। इसके पश्चात सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व पारितोषिक वितरण किये जाएंगे। माननीय मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
Next Story