भीलवाड़ा में बागेश्वर बाबा की कथा नवंबर में, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

भीलवाड़ा में बागेश्वर बाबा की कथा नवंबर में, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
X

भीलवाड़ा। टेकरी के बालाजी के महंत काठिया बाबा के सानिध्य में होने वाली बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय कथा के आयोजन को लेकर आज तैयारियों संबंधी बैठक मंदिर परिसर में रखी गई। बैठक में कथा के आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मांडलगढ विधायक गोपाल खंडेलवाल को बनाया गया है। खंडेलवाल अपनी कार्यकारिणी जल्द घोषित करेंगे। अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भीलवाड़ा हलचल से बात करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि भीलवाड़ा में 15, 16 व 17 नवंबर को तीन दिवसीय कथा का आयोजन रखा गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक नगरी भीलवाड़ा में यह कथा ऐतिहासिक होगी। इस कथा को भव्य बनाने के लिए पूरे भीलवाड़ा का सहयोग रहेगा। इस मौके पर प्रकाश चंद्र छाबड़ा, आशीष, श्याम नौलखा, राजेंद्र कचौलिया, राधेश्याम चेचाणी, महंत काठिया बाबा के साथ ही कई भक्त मौजूद थे।

Next Story