नगर परिषद् क्षेत्र भीलवाड़ा में संचालित कोचिंग संस्थान, लाईब्रेरी, हॉस्टल, स्कूल, आंगनबाड़ी एवं कॉलेज में बुधवार को रहेगा अवकाश

नगर परिषद् क्षेत्र भीलवाड़ा में संचालित कोचिंग संस्थान, लाईब्रेरी, हॉस्टल, स्कूल, आंगनबाड़ी एवं कॉलेज में बुधवार को रहेगा अवकाश
X


भीलवाड़ा,। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण के संबंध में दिए गए निर्णय के विरूद्ध विभिन्न संगठनों के द्वारा कल दिनांक 21.08.2024, बुधवार को भारत बन्द किया जाना प्रस्तावित है।



जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु एहतियातन जिले में नगर परिषद् क्षेत्र भीलवाड़ा में संचालित कोचिंग संस्थान, लाईब्रेरी, हॉस्टल, स्कूल, आंगन बाड़ी एवं कॉलेज (राजकीय / गैर राजकीय) में छात्र-छात्राओं हेतु दिनांक 21.08.2024 को अवकाश रहेगा।अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए ही होगा तथा उक्त शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत समस्त स्टाफ नियमित रूप से उपस्थित होकर कार्य संपादित करेंगे।

Next Story