नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप करने के मामले में मुख्य आरोपित सहित दो गिरफ्तार

नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप करने के मामले में मुख्य आरोपित सहित दो गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक नाबालिग लडक़ी को अगवा कर गैंगरेप करने के मामले में आरोपित इरफान पठान व शादाब हुसैन को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई ने बताया कि परिवादी ने 17 अगस्त को सदर थाने में रिपोर्ट दी कि 15 अगस्त को इरफान व उसका साथी बाइक पर सवार होकर आये और उसकी नाबालिग भतीजी को अगवा कर ले गये। इरफान व उसके परिजनों ने परिवादी की भतीजी को बंधक बना रखा है। आरोपित इरफान ने पीडि़त नाबालिग की इच्छा के विरुद्ध उसके साथ जबरन रेप किया। इस रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मामले को गंभीरता से लेते हुये डीएसपी विश्नौई के सुपरविजन और सदर थाना प्रभारी उगमाराम के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस टीम ने इस मामले में जवाहर नगर निवासी इरफान पठान 20 पुत्र बशीर खॉ पठान निवासी अमरंिसहं जी की बगीची के पास जवाहर नगर व सांवरियाजी के मंदिर के सामने जवाहर नगर निवासी शादाब हुसैन 20 पुत्र मुबारिक हुसैन अब्बासी को गिरफ्तार कर लिया। इस टीम में थाना प्रभारी के साथ एएसआई प्रकाश चंद्र, दीवान गिरधारी लाल, कांस्टेबल मुकेशचंद्र, भंवर लाल व प्रताप नगर थाने के कांस्टेबल असलम खान शामिल थे।

Next Story