भीलवाड़ा-कोटा बस को किया निरस्त, यात्री रहे परेशान, शिकायत करने पर अभद्रता

भीलवाड़ा बीएचएन। बुधवार रात भीलवाड़ा से कोटा जाने वाली अंतिम बस को रोडवेज प्रबंधन ने निरस्त कर दिया। इसके चलते 25 महिला और पुरुष यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। यात्रियों ने रोडवेजकर्मचारियों पर यात्रियों से अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है।

एक यात्री ने बीएचएन को बताया कि प्रतिदिन रात सवा दस से साढ़े इस बजे के बीच भीलवाड़ा से कोटा के लिए जाने वाली रोडवेज बस को रोडवेज प्रबंधन ने बुधवार रात को निरस्त कर दिया। इसके चलते इस बस में सफर करने वाले करीब 25 यात्री, जिनमें पुरुष और महिलायें शामिल हैं, उनकी परेशानी बढ़ गई। यात्रियों का कहना है कि जब वे बस कोटा भिजवाने की मांग करते हुये पूछताछ काउंटर पर गये तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता की और बस कोटा भिजवाने से मना कर दिया। इस संबंध में जब बीएचएन ने पूछताछ काउंटर पर मौजूद कर्मचारी, जिन्होंने खुद को ईश्वर बताया उन्होंने प्रयास कर बस रवाना करने की बात कही।

Next Story