शहर में उपद्रव को लेकर कोतवाली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, दो दर्जन से ज्यादा लोग नामजद

शहर में उपद्रव को लेकर कोतवाली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, दो दर्जन से ज्यादा लोग नामजद
X

भीलवाड़ा बीएचएन। गाय की पूंछ काटकर मंदिर के द्वार पर रखने को लेकर उपजे बवाल के दूसरे दिन जन्माष्टमी पर सडक़ों पर उतरे गुस्साये लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

कोतवाली सूत्रों का कहना है कि बडला चौराहा से भवानी नगर के बीच वीर हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार पर रविवार को गाय की कटी हुई पूंछ और आस-पास ही जख्मी हालत में लहूलुहान गाय भी मिली थी, जिसकी पूंछ कटी थी। इस घटना को लेकर माहौल गरमा गया था। इस घटना से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। इसी घटना को लेकर दोषियों की गिरफ्तारी आदि मांगों को लेकर भीड़ ने परशुराम सर्किल, कलेक्ट्रेट के सामने गली में पुलिस पर पथराव किया, जिसमें आरएसी के जवान व पुलिसकर्मी चोटिल हो गये थे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट के सामने टेंट लगाकर सडक़ बंद करन के साथ ही राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इसके चलते कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर भंवर लाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस पर पथराव, राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने व सडक़ बाधित करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया। सूत्रों की माने तो इस मामले में पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद किया है। बता दें कि कोतवाली पुलिस ने इस घटनाक्रम के दौरान ही 18 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Next Story