निंबाहेड़ा-नीमच रेललाइन पर ट्रेन की टक्कर से हुई थी मौत: राष्ट्रीय पक्षी को तिरंगे में दी अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार किया

राष्ट्रीय पक्षी को तिरंगे में दी अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार किया
X

भीलवाड़ा। निंबाहेड़ा-नीमच रेललाइन पर ट्रेन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार किया गया।

चित्तौड़गढ़ जिले में निंबाहेड़ा-नीमच रेललाइन पर ट्रेन की टक्कर से मोर की मोत की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में लिया। पशुपालन विभाग की टीम ने मोर के शव का पोस्टमार्टम किया, इसके बाद मोर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कार्रवाई के दौरान रेंजर राजेंद्र चौधरी, फॉरेस्टर मांगीलाल मीणा सहित वन विभाग का अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इस तरह हादसे बार-बार होने से वन्य जीव प्रेमियों में दुख है।

Next Story