राहुल भील की हत्या का खुलासा, चार गिरफ्तार
भीलवाड़ा/ आसींद मंजूर। आसींद थाना पुलिस ने सालरमाला में हुई राहुल भील की हत्या का खुलासा करते हुये मुख्य आरोपित सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 28 अगस्त को गोराणा निवासी सुखलाल पुत्र लादूलाल भील ने आसींद थाने में रिपोर्ट दी कि 27 अगस्त की शाम उसका छोटा भाई भैंरूलाल उर्फ नेमाराम भील व भैंरूलाल भील खाना खाने के लिए राज सुपर होटल चानसेन पर गये थे। होटल पर शंभु सिंह रावत सहित चार लोगों ने परिवादी के भाई व भैंरू लाल के साथ मारपीट कीह। इसका उलाहना देने शाम साढ़े सात बजे शंभुसिंह रावत के घर गये। जहां शंभुसिंह रावत सहित चार लोगों ने लाठियों व डंडों से परिवादी, उसके बहनौई राहुल भील सहित चार लोगों पर हमला कर दिया। हमले में राहुल के सिर में गंभीर चोट आई, जिसे उपचार के लिए आसींद अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। एएसपी आसींद हेमंत कुमार के सुपरविजन में टीम का गठन किया। इस टीम ने दस किलोमीटर पैदल चलकर जंगलों व पहाड़ी इलाकों और खेतों पर दबिश दी। जंगलों से चार आरोपितों को डिटेन कर पूछताछ की। इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये आरोपितों में सालरमाला निवासी शंभुसिंह पुत्र हजारीसिंह रावत, सुरेश सिंह पुत्र डालुसिंह रावत, साकड़ का बाडिय़ा निवासी चेतन सिह पुत्र नन्दा सिह रावत और आमनेर, भीम निवासी भानेश्वर सिंह उर्फ मानसिह पुत्र भंवर सिह रावत शामिल हैं।