कोचिंग सेंटर्स के छात्र के पास मिला चाकू, बोले-केक काटने के लिए लाये थे, तीन नाबालिगों के परिजनों को बुलाकर किया पाबंद
भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर थाना इलाके के एक कोचिंग सेंटर के छात्र के पास चाकू मिलने से हडक़ंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में दो समुदायों के तीन नाबालिग छात्रों के परिजनों को बुलाकर पाबंद करवाया।
सुभाषनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को अभय कमांड सेंटर से एक कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट के पास चाकू होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां से दो नाबालिग छात्रों को पुलिस थाने ले गई। इन छात्रों से पूछताछ की तो उन्होंने यह चाकू दूसरे समुदाय के उन्हीं के कोचिंग के साथी स्टूडेंट से जन्म दिन का केक काटने के लिए लाने की बात कही। इस पर पुलिस ने उक्त तीसरे स्टूडेंट के साथ ही तीनों के परिजनों को थाने बुलाया। पुलिस ने तीनों से चाकू के बारे में पूछताछ करने के बाद इनके परिजनों को पाबंद करवाया। इन छात्रों में एक नौ वीं व दो दसवीं कक्षा के हैं। छात्र अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते हैं, जबकि कोचिंग एक साथ करते हैं। पुलिस ने बताया कि जो चाकू मिला, वो अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। उधर, इस सूचना के बाद हिंदु संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी सुभाषनगर थाने पहुंचे।