पानी में बुझ गया इकलौता चिराग,: मवेशी चराने गया था किशोर, डूब गया नाडी में, गांव में शोक

मवेशी चराने गया था किशोर, डूब गया नाडी में, गांव में शोक
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शिवरती गांव में एक 13 साल के किशोर की नाडी में डूबने से मौत हो गई। किशोर, पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से गांव में शोक छा गया।

गंगापुर थाने के एएसआई कैलाशचंद्र धाभाई ने बीएचएन को बताया कि शिवरती निवासी दुर्गश प्रजापत का बेटा अनिल शनिवार को पशु चराने नाडी की ओर गया। अनिल वहां नाडी में गिर पड़ा और डूब गया। इस दौरान आस-पास मौजूद अन्य चरवाहों ने अनिल को नाडी से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पुलिस ने कब्जे में लिया, जिसका राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

एएसआई धाभाई ने मृतक के परिजनों के हवाले से बताया कि अनिल, पिता का इकलौता बेटा था। अनिल की एक बहन है। अनिल की मौत से गांव में शोक छा गया।

Next Story