बिजली विभाग की लापरवाही-: पेड़ से टच होकर गुजर रही लाइन से फैला करंट, चपेट में आई महिला की मौत

पेड़ से टच होकर गुजर रही लाइन से फैला करंट, चपेट में आई महिला की मौत
X

भीलवाड़ा संपत माली। ग्यारह हजार केवी लाइन को पेड़ की टहनियां छूने से फैले करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। परिजनों सहित ग्रामीणों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन किया। घटना सदर थाने के पुरावतों का आकोला गांव की बताई गई है।

जानकारी के अनुसार, पुरावतों का आकोला निवासी रामेश्वर पुत्र भगवान गाडरी मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे पत्नी नारायणी 30 के साथ घर से खेत पर पशुओं का चारा लेने गया था। नारायणी, खेत पर पेड़ के नीचे चारा काट रही थी, जबकि रामेश्वर 300 फीट की दूरी पर था। अचानक नारायणी की चीख सुनकर वह मौके पर पहुंचा तो वहां 11 हजार केवी विद्युत लाइन पेड़ से टच होकर निकल रही थी। तार और पेड़ में स्पार्किंग हो रही थी। वहां पेड़ के नीचे नारायणी को करंट लग चुका था। रामेश्वर ने तुरंत ही फोन कर कोदूकोटा ग्रीड से बिजली बंद करवाई और गांव वालों को सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिनकी मदद से वह पत्नी नारायणी को जिला अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टर्स ने नारायणी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग कर मोर्चरी पर प्रदर्शन किया। मृतका के पति रामेश्वर का कहना था कि बिजली लाइन के पेड़ से टच होने की सूचना उसने पूर्व में बिजली विभाग के कर्मचारी को दी थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते आज यह घटना घटित हुई। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story