गोगुंदा में अब मंदिर का पुजारी बना आदमखोर पैंथर का शिकार, दहशत जदा ग्रामीण

गोगुंदा में अब मंदिर का पुजारी बना आदमखोर पैंथर का शिकार, दहशत जदा ग्रामीण
X

उदयपुर बीएचएन। जिले के गोगुंदा इलाके में आंतक का पर्याय बन चुके आदमखोर पैंथर ने अब एक मंदिर के पुजारी को शिकार बना डाला। पुजारी का शव मंदिर से कुछ दूरी पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। घटना,

विजय बावड़ी के राठौड़ो का गुड़ा में हुई। क्षेत्र में लगातार हो रहे हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल है। उधर, वन विभाग ने एक दर्जन टीमो को बुलाया है।आपको बता दें कि बीते 10 दिनों में गोगुन्दा में लगातार यह छठी घटना है। वही 25 किमी क्षेत्र में यह आदमखौर पैंथर अब तक 7 इंसानों को खा चुका। इससे पहले भी गोविंद क्षेत्र में पैंथर को पकडऩे के लिए वन विभाग की दो दर्जन टीमों ने चार दिनों तक कड़ी मशक्कत की थी और इस मामले में सेना की भी मदद ली गई थी। अब तक अलग-अलग पिंजरे लगाए गए, जिनमें चार पैंथर पकड़े भी जा चुके हैं। वही लगातार पैंथर के हमले के बाद ग्रामीणों में वन विभाग और प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। मृतकों के परिवार को ज्यादा मुआवजा देने की मांग को लेकर भी ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Next Story