हिस्ट्रीशीटर सिकंदर और हमले के आरोपित काना की पुलिस ने बीच बाजार कराई पैदल परेड
भीलवाड़ा बीएचएन। कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी सहित दो आरोपितों की बुधवार को शहर में पैदल परेड करवाई। इस दौरान शहरवासी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते नजर आये।
कोतवाली थाने के एएसआई कमलेश कुमार ने बताया कि कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी को मारपीट के मामले में कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत पकड़ा। इसी तरह पंचवटी इलाके में पिछले दिनों एक युवक पर हुये हमले के मामले में एक आरोपित काना को गिरफ्तार किया गया।
कोतवाल राजपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता सिकंटर उर्फ लॉटरी व काना को लेकर कोतवाली से रवाना हुये। दोनों आरोपितों की पैदल परेड करवाते हुये पुलिस टीम उन्हें कंट्रोल रूम तक ले गये। इस दौरान शहरवासी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुये नजर आये। उधर, कंट्रोल रूम से इन दोनों को गंगापुर कोर्ट ले जाया गया, जहां कोर्ट में पेश करने पर दोनों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया।