चोरी का खुलासा- दो गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरें बरामद

चोरी का खुलासा- दो गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरें बरामद
X

भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा थाना पुलिस ने कांगसों का बाडिय़ा सरहद स्थित एक खेत पर चोरी के मामले का खुलासा करते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुराई गई दो विद्युत मोटरें बरामद की है।

करेड़ा थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर ने बताया कि कांगसों का बाडिय़ा निवासी नारायण पुत्र मांगीलाल गुर्जर ने २८ सितंबर को रिपोर्ट दी कि कांगसों का बाडिय़ा सरहद स्थित उसके खेत से चोर दो मोटरें व केबल रात के समय चुरा ले गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने अथक प्रयास के बाद इस वारदात का खुलासा करते हुये कांगसों का बाडिय़ा गोरधनपुरा निवासी सुखदेवा २६ पुत्र महाराम भील व नागा का बाडिय़ा, चितांबा निवासी ओमप्रकाश २० पुत्र मीठूलाल भील को गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरें बरामद कर ली। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी गुर्जर के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल दीवान देवीलाल, गोपाल लाल, कांस्टेबल भगवानलाल, सुनील कुमार,पुखापुरी, भवरुराम ने अंजाम दिया।

Next Story