तीन केस वाले बदमाशों की खोलें एचएच- एसपी धर्मेंद्र सिंह ने दिये आदेश
भीलवाड़ा बीएचएन। नव नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को मांडल थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर थाना प्रभारी व जाब्ते को निर्देशित किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक सिंह, बुधवार दोपहर अचानक मांडल थाने पहुंचे। इसके चलते थाना स्टॉफ में खलबली मच गई। उन्होंने थाने की बैरिक, कार्यालय आदि का जायजा और क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सिंह ने थाना प्रभारी संजय गुर्जर व पुलिस जाब्ते को निर्देश दिये कि जिन बदमाशों पर तीन केस दर्ज हैं, उनकी हिस्ट्रीशीट खोलें। साथ ही थाना इलाके में सक्रिय गैंगों व बदमाशों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करें। इसके अलावा काली स्कॉर्पियो, काले शीशे लगे चौपहिया वाहनों व जातियां लिखे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाये। सिंह करीब आधा घंटे तक थाने में रुके।