शराब के नशे में घर में घुसकर नाबालिग सहित दो बहनों से की छेड़छाड़, गुस्साये लोगों कर दी आरोपित की पिटाई
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के हनुमान नगर थाना इलाके में बुधवार दोपहर शराब के नशे मेंयुवक मकान में जा घुसा और एक नाबालिग सहित दो बहनों से छेड़छाड़ कर दी। लड़कियों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों ने युवक की पिटाई कर दी, जिसे देवली अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि एक युवती ने मंजित कीर के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि परिवादिया अपनी नाबालिग बहन के साथ घर पर थी। माता-पिता बाहर थे। इस दौरान मंजित परिवादिया के मकान में घुस आया, जो शराब के नशे में धुत्त था। आरोप है कि मंजित ने परिवादिया व उसकी नाबालिग बहन के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग आ गये, जिन्हों ने मंजित को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। मंजित को देवली अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।