मांडल पुलिस पर पथराव व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
X
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल पुलिस ने पुलिस पर पथराव कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि मांडल में 18 जुलाई को मोहर्रम के ताजिये के जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने जुलूस को आगे नहीं बढऩे दिया और बड़ा मंदिर चौक में पुलिस से धक्का-मुक्की कर पथराव करते हुये राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इस घटना में थाना प्रभारी गुर्जर का हाथ फ्रैक्चर हो गया था।
घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी, मांडल निवासी अनवर हुसैन 34 पुत्र रशीद मोहम्मद अंसारी और मालियों के मंदिर के पास, मेजा रोड़ निवासी जाबिर हुसैन 30 पुत्र जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया है।
Next Story