यूनिफॉर्म के कपड़े की सप्लाई के लिए जारी निविदा में संशोधन के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को लिखा पत्र
भीलवाड़ा बीएचएन। राजकीय विद्यालयों में यूनिफॉर्म के कपड़े की सप्लाई के लिए जारी निविदा में संशोधन की मांग शहर विधायक अशोक कोठारी ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है।
विधायक अशोक कोठारी ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री को शिक्षा विभाग की ओर से यूनिफॉर्म सप्लाई निविदा में संशोधन करने के लिए पूर्व में लिखित पत्र के संदर्भ में पुन: पत्र लिख कर भीलवाड़ा के औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों की मांग को सरकार तक पहुंचाया।
सरकार द्वारा समग्र शिक्षा योजना के तहत कक्षा 6 से 8 के सभी छात्र-छात्राओं एवं कक्षा 9 से 12 तक की सभी छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म के कपड़े के 2-2 सेट दिये जाने बाबत कपड़े की खरीद के लिए हाल ही में प्रकाशित संदर्भित निविदा दस्तावेज में उल्लिखित पात्रता मानदंड से संबंधित मामला सामने आने पर भीलवाड़ा के विभिन्न औद्योगिक संगठनों व उद्यमियों के द्वारा विधायक को ज्ञापन देकर उक्त निविदा के प्रति अपना असंतोष जताया है। जिसे लेकर पूर्व में प्रासंगिक पत्र प्रेषित किया गया है परंतु आज दिनांक तक स्कूल ड्रेस टेण्डर की शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया और मात्र टेण्डर की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर तक बढ़ाई गई। इस पत्र के जरिये मांग की गई कि बोलीदाता के पास कम्पोजिट यूनिट (स्पिनिंग, वीविंग और इनहाउस प्रोसेसिंग फैसिलिटी) होने की अनिवार्यता लागू की है, जिसे हटाया जाये।