नौ लोगों के कातिल लेपर्ड ने दसवें पर बोला हमला ,लेकिन वह बच गया पुलिस ने गोली भी चलाई पर वे भाग निकला

नौ लोगों के कातिल लेपर्ड ने दसवें पर बोला हमला ,लेकिन वह बच गया पुलिस ने गोली भी चलाई पर  वे भाग निकला
X

उदयपुर । जिले के गोगुंदा क्षेत्र में नौ लोगों के कातिल लेपर्ड ने गुरुवार को भी एक ग्रामीण पर हमला बोला पर ग्रामीण बच गया। वहीं सर्च टीम को बुधवार रात लेपर्ड दिखा। टीम ने लेपर्ड के सामने आते ही फायर किया लेकिन वह भाग गया।गोगुंदा थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया- उनके थाने से दो शूटर दिन में और दो रात में वन विभाग की टीम के साथ सर्च अभियान में लगे हैं। थानाधिकारी ने बताया कि वे खुद भी हाथ में पिस्टल लिए पहाड़ी और जंगलों में घूम रहे हैं। लेपर्ड ने आज मोडी ग्राम पंचायत के काकण का गुड़ा गांव में ग्रामीण मोहनलाल पर हमले की कोशिश की। ग्रामीण के पास लकड़ी थी, जिसे घुमाते हुए ​वह चिल्लाया। इतने में लेपर्ड भाग गया।

Next Story