राजनगर में फिर चाकू बाजी से माहौल गरमाया, पुलिस तैनात
X
राजसमंद । राजनगर थाना इलाके के भिक्षु निलयम के पास गुरुवार को दक्ष प्रजापत नाम के युवक पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। युवक को आरके हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दे गई।घटना की जानकारी मिलने पर एक पक्ष के लोग घायल दक्ष को लेकर सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करते हुए राजनगर थाने पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने दोनों हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।हालात देख राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुची और डीएसपी विवेक सिंह के नेतृत्व में नायकवाड़ी सहित आस-पास के इलाके में मोर्चा संभाला। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और मौके पर शांति बनी हुई है।
Next Story