मांडल व कारोई पुलिस ने खोली आधादर्जन आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट फाइल

मांडल व कारोई पुलिस ने खोली आधादर्जन आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट फाइल
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जिले में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए थाना अधिकारियों को दिये गये निर्देशों की पालना में पुलिस ने छह आदतन अपराधियों की एचएच फाइल खोली है।

इन आदतन अपराधियों में शामिल कमलेश जाट पर 12, मोहम्मद ताहिर हुसैन पर 7 प्रकरण होने से मांडल पुलिस ने, जबकि राजू के खिलाफ 5, शंकर लाल पर 8, शंभुलाल पर 5, किशन के खिलाफ 5 प्रकरण दर्ज होने से कारोई पुलिस ने इनकी हिस्ट्रीशीट खोली है।

किस पर कितने केस दर्ज

० जाटों का खेड़ा निवासी कमलेश जाट उर्फ कमलेश कडवा 25 पुत्र रूपलाल जाट के खिलाफ हत्या का प्रयास, चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आम्र्स एक्ट व लडाई-झगडा के 12 प्रकरण दर्ज।

० मौमिन मोहल्ला, मांडल निवासी मोहम्मद ताहिर हुसैन अंसारी 23 पुत्र मोहम्मद आरीफ अंसारी पर आम्र्स एक्ट, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने(धर्म संबंधी) व लडाई-झगड़े के 7 प्रकरण दर्ज।

० चारभुजा मंदिर के पास कारोई निवासी राजु 32 पुत्र बंशीलाल सेन के विरूद्व जुआ सट्टा, आबकारी एक्ट, एक्सप्लोजिव एक्ट व लडाई-झगडा के 5 प्रकरण दर्ज है।

० गाडरमाला निवासी शंकरलाल उर्फ शंकरसिंह 45 पुत्र रामलाल उर्फ रामसिंह दरोगा के विरूद्व चोरी, बलात्कार व लडाई-झगडा करने संबंधित आठ केस दर्ज हैं।

० गाडरमाला निवासी शम्भुलाल नायक 46 पुत्र देवा नायक पर चोरी, लुट-डकैती, धोखाधडी व आबकारी एक्ट के 5 मामले दर्ज है।

० कानपुरा निवासी किशन 30 पुत्र मांगु गुर्जर के खिलाफ लडाई-झगडा के 5 प्रकरण दर्ज है।

Next Story