अवैध दो पिस्टल जप्त, राजसमंद और गंगापुर के दो युवक गिरफ्तार

अवैध दो पिस्टल जप्त, राजसमंद और गंगापुर के दो युवक गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर अवैध दो पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल के निर्देशन और डीएसपी रविंद्र प्रताप सिंह के सुपरविजन व थाना अधिकारी फूलचंद के नेतृत्व में गठित टीम लगातार निगरानी नहीं बने हुए थी। इसी के तहत सहायक उप निरीक्षक रेवत सिंह को अगस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लखोला चौराहे से आमली रोड स्थित कलपथरो फार्म हाउस के सामने अंग्रेजी बम्बुल की ओट में दो व्यक्ति पिस्तौल और कारतूस खरीदने बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का असफल प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ा और पूछताछ की तो उन्होंने खुद को राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र के जोर गांव का निवासी शिवलाल 23 पुत्र शंकर लाल जाट व जाटों का मोहल्ला, बालाजी नगर आमली, गंगापुर निवासी रामलाल 19 पुत्र भंवरलाल जाट बताया। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास एक-एक अवैध पिस्तौल और सात कारतूस मिले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। दोनों से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक रेवत सिंह के साथ कांस्टेबल गोपाल राम रवि कुमार गोपाल सिंह सुरेश कुमार व सुरेंद्र कुमार शामिल थे।

Next Story