युवती की संदिग्ध मौत: घर में ही बने पानी के टैंक में मिला शव, फैली सनसनी
भीलवाड़ा । एक 23 वर्षीया युवती की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव, घर में ही बने पानी के टैंक में मिला। खास बात यह है कि घटना के वक्त युवती घर में अकेली थी। उसके परिजन आसींद गये थे। घटना, बदनौर थाने के चैनपुरा गांव की बताई गई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम रविवार को होगा।
बदनौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुरा निवासी अनोप सिंह रावत की 23 साल कीब बेटी सरिता दोपहर घर में अकेली थी। मां, बहन व भाई कार्यवश आसींद गये थे। इसके बाद सरिता से बात करने के लिए उसके भाई सुरेंद्र ने कॉल किया। लेकिन सरिता ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके चलते सुरेंद्र ने गांव के किसी व्यक्ति को भेजा, जिसने घर में सरिता की तलाश की। इस दौरान सरिता घर में बने पानी के टैंक में मिली। ग्रामीण ने अन्य लोगों को बुलाकर सरिता को टैंक से निकलवाया, जिसकी मौत हो चुकी थी। बाद में परिजन घर लौटे। बदनौर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुये शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया, जहां शव को सुरक्षित रखवाया गया है। रविवार सुबह शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। फिल्हाल परिजनों ने पुलिस को घटना के संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं दी है।