सडक़ हादसे में श्रमिक की मौत, मुआवजे के लिए फैक्ट्री पर प्रदर्शन

भीलवाड़ा बीएचएन। फैक्ट्री से निकले एक श्रमिक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। इसके चलते परिजनों सहित लोगों ने शव को फैक्ट्री ले जाकर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने पर शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया।

पुर थाना पुलिस के अनुसार, मंगलपुरा क्षेत्र स्थित टैक्स फैब नामक फैक्ट्री में कार्यरत शाहपुरा जिले के रामकिशन कुमावत सुबह आठ बजे फैक्ट्री से बाइक लेकर निकला। रामकिशन का 200 फीट रोड पर एक्सीडेंट हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसे लेकर मंगलवार शाम परिजन व अन्य लोग शव को फैक्ट्री ले गये। जहां इन लोगों ने प्रदर्शन कर 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।फैक्ट्री प्रबंधन व मृतक के परिजनों के बीच समझौता वार्ता के बाद शव को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया।

Next Story