नकबजनी की बड़ी वारदात का खुलासा- भतीजे ने ही साथी के साथ मिलकर दिया चोरी को अंजाम, दो को दबोचा
भीलवाड़ा । जहाजपुर कस्बे में पिछले दिनों एक मकान में हुई बड़ी चोरी के मामले में दो युवकों कोदबोच लिया है। इनमें से एक गृहस्वामी का भतीजा बताया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जहाजपुर निवासी भागचंद खटीक के घर से पिछले दिनों चोर 20 लाख रुपये की नकदी व लाखों रुपये का सोना-चांदी चुरा ले गये थे। वारदात के समय भागचंद का घर सूना था। परिवार के सदस्य माता के दर्शन करने मंदिर गये थे। पुलिस ने तफ्तीश करते हुये पूर्व में हुई नकबजनी के मामले में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की। इस दौरान संतोषनगर, जहाजपुर निवासी राजकुमार 19 पुत्र घनश्याम खटीक को पुलिस ने थाने बुलाकर पूछताछ की तो कबूल किया कि उसने व लेखराज पुत्र कैलाशचंद्र खटीक ने यह नकबजनी की। पुलिस ने लेखराज को भी थाने लाकर तफ्तीश की। वारदात कबूलने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 25 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित लेखराज, पीडि़त गृहस्वामी भागचंद का भतीजा है। बताया गया है कि वारदात के दौरान दोनों आरोपित नीम के पेड़ से पीडि़त के मकान की छत पर पहुंचे और इसके बाद अंदर जाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।