चोरी की कोशिश, ईंट भट्टा चौकीदार को बांधा,चीख सुनकर जुटे लोग,दो बदमाशों को दबोचकर की पिटाई, अन्य भागे

चोरी की कोशिश, ईंट भट्टा चौकीदार को बांधा,चीख सुनकर जुटे लोग,दो बदमाशों को दबोचकर की पिटाई, अन्य भागे
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बेरां गांव की सरहद में एक बंद पड़े ईंट भट्टे में वारदात के इरादे से घुसे बदमाशों ने चौकीदार को बांधक बना लिया, लेकिन चीख-पुकार सुनकर लोगों के आने से बदमाश वारदात में कामयाब नहीं हो सके और दीवार फांदकर भागने के प्रयास में गिरने से चोटिल हो गये। दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ कर उनकी पिटाई कर दी, जिन्हें बाद में मांडल पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने 2 बदमाशों को लगी चोटों का मेडिकल और उपचार जिला अस्पताल में करवाया है। फिल्हाल इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई।

मिली जानकारी के अनुसार, मांडल थाने के गांव बेरां की सरहद में स्थित मनोहर मिनरल्स एंड केमिकल्स नामक ईंट भट्टा काफी समय से बंद पड़ा है। मालिक ने मशीनरी व ईंट-भट्टे की सुरक्षा के लिए वहां एक चौकीदार भी रखा है। बीती रात चौकीदार ईंट भट्टे पर था, तभी तीन बदमाश वारदात के इरादे से अंदर घुस आये। इन बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर उसे बांध दिया। इस दौरान चौकीदार ने चीख-पुकार मचाई। यह चीख नजदीक ही एक अन्य फैक्ट्री में वेल्डिंग कार्य कर रहे लोगों ने सुनीं तो वे वहां पहुंच गये। इसके चलते बदमाश, ईंट भट्टे की दीवार फांदकर भागने लगे, जो नीचे गिर पड़े। इसके चलते दो बदमाश चोटिल हो गये, जबकि अन्य साथी भाग निकले। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों बदमाशों को पकड़ा और उनकी पिटाई भी कर दी। इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल ले गई, जहां इनका ट्रोमा सेंटर में प्राथमिक उपचार व मेडिकल करवाया गया। ये बदमाश बावरिया जाति के और चित्तौडग़ढ़ जिले के निवासी बताये जा रहे हैं। पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

Next Story