तीन थानों की पुलिस ने पकड़ा मादक पदार्थ, महिला सहित चार गिरफ्तार

तीन थानों की पुलिस ने पकड़ा मादक पदार्थ, महिला सहित चार गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज तीन थानों की पुलिस ने स्मैक व गांजा बरामद कर महिला सहित 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि अभियान के तहत बुधवार को गुलाबपुरा में की मोतीनगर कॉलोनी में धोवनिया बालाजी रोड़ से देवनगर निवासी राजू पुत्र सत्तार मंसूरी को 2. 870 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित स्मैक बैचने की फिराक में था।

इसी तरह मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरीपुरा बस स्टैंड पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक युवक को कट्टे में गांजा ले जाते पकड़ा। पूछताछ में युवक ने सालरमाला निवासी दिनेश पुत्र सुखदेव तेली बताया। इसके पास कट्टे में छह पैकेट में 11 किलो 100 ग्राम गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर दिनेश तेली को पकड़ा। इसी कार्रवाई के दौरान ही सालरमाला के ही नारायण पुत्र बद्रीदास को 300 ग्राम गांजे के साथ पुलिस ने दबोच लिया। ये दोनों आगे पीछे चल रहे थे। नारायण ने यह गांजा दिनेश से खरीदना कबूल किया है।

तीसरी कार्रवाई आसींद थाना पुलिस ने की। पुलिस ने बताया कि बस स्टैंड क्षेत्र से थैली में गांजा ले जा रही महिला को गश्त के दौरान रोका। पूछताछ करने पर इस महिला ने खुद को सजना देवी 44 बताया। उसके पास मिली थैली में गांजा था, जिसका वजन कराने पर 1 किलो 700 ग्राम पाया गया। पुलिस ने महिला सजना देवी को गिरफ्तार कर गांजा बरामद कर लिया। पुलिस तीनों से मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Next Story