दीपावली पर बुझ गया चिराग-फैक्ट्री में करंट लगने से युवक की मौत, निजी अस्पताल में हंगामा

भीलवाड़ा बीएचएन। रीको एरिया स्थित एक फैक्ट्री में काम करते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद शहर के पटरी पार इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर सूचना नहीं देने का आरोप लगाते हुये हंगामा किया। पुलिस ने समझाइश कर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा।

प्रताप नगर थाने के एएसआई राजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मूलतया करेड़ा हाल पुर निवासी पवन 20 पुत्र रामप्रसाद आचार्य रीको एरिया स्थित फैक्ट्री में काम कर रहा था। बुधवार शाम को उसे फैक्ट्री में ही करंट लगा, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पवन को तुरंत ही पटरी पार स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना के बाद परिजनों को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सूचना नहीं देने का आरोप लगाते हुये हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझाइश कर शांत करवाने के बाद शव को मोर्चरी भिजवा दिया। पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होगा। उधर, दूसरी और दीपावली से ठीक पहले हादसे में युवक की मौत होने से परिवार में त्योंहार की खुशियां मातम में बदल गई।

Next Story