राष्ट्रीय स्तर पर चयनित दो टेबल टेनिस खिलाड़ियों की नाडी में डूबने से मौत, सेल्फी लेते समय हुई घटना

राष्ट्रीय स्तर पर चयनित दो टेबल टेनिस खिलाड़ियों की नाडी में डूबने से मौत, सेल्फी लेते समय हुई घटना
X

भीलवाड़ा/शाहपुरा। शाहपुरा में सोमवार को नाडी में डूबने से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित दो टेबल टेनिस खेल की प्रैक्टिस कर रहे दो खिलाड़ियों की मौत हो गई. घटना के बाद कस्बे में शोक की लहर फैल गई और सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू कर दोनों बालकों के शवों को बाहर निकाला गया. शाहपुरा जिला अस्पताल में दोनों शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपे गए।

शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने बताया कि शाहपुरा जिला मुख्य पर स्थित स्कूल में अध्यनरत कक्षा 9 का विद्यार्थी व एक दूसरे स्कूल में कक्षा 9 का विद्यार्थी 15 वर्षीय छात्र टेबल टेनिस खेल के खिलाड़ी थे. उनका हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है,. दोनों विद्यार्थी टेबल टेनिस खेल की प्रैक्टिस करने के बाद स्कूल के सामने स्थित एक नाडी पर पहुंचे.विधार्थी नाडी के किनारे अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगे और इसी दौरान अचानक अंदर गिर गए और दोनों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया. जिसके बाद दोनों बालकों के शवों को तालाब से बाहर निकाल कर शाहपुरा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे गए. दोनों बालकों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.

Next Story