श्री नटराज थाली से मुक्त करवाये दो बालश्रमिक

श्री नटराज थाली से मुक्त करवाये दो बालश्रमिक
X

भीलवाड़ा बीएचएन। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्ष्ण आयोग की ओर से चलाये जा रहे पेन इंडिया रेस्क्यू अभियान के तहत कार्रवाई करते हुये टीम ने श्री नटराज थाली से दो बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है। ये बालक, उक्त होटल पर बर्तन साफ करने, सब्जी काटने व खाना परोसने का काम कर रहे थे, जिन्हें मेहनताना के रुप में प्रतिदिन मात्र 150 रुपये दिये जा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित श्री नटराज थाली पर बाल श्रमिक की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, 112 हेल्पलाइन, नवाचार संस्थान एवं श्रम विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 2 बाल श्रमिक को बाल श्रम से मुक्त करवाया। बाल श्रमिकों को बाल कल्याण सयमिति सदस्य के समक्ष पेश करने पर इन बच्चों को आश्रय के लिए एवरेस्ट शेल्टर होम में रखवाया गया।

श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक आशीष यादव ने बाल श्रमिकों के बयान लिए । इन बच्चों ने बयान में बताया कि वे, श्री नटराज थाली पर बर्तन साफ करने, सब्जी काटने एवं खाना परोसने का काम आठ माह से कर रहे थे। उन्हें प्रतिदिन मेहनताना के 150 रुपए मिलते है। इस कार्रवाई को चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया, सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर एवं राजेश कुमार खोईवाल, केस वर्कर सुमन साहू एवं नवाचार संस्थान के जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर, रेड एण्ड रेस्क्यू ऑफिसर भगवत सिंह चारण, काउंसलर अलका ओझा एवं प्रताप नगर पुलिस ने अंजाम दिया।

Next Story