चित्तौड़गढ़: अवैध पेट्रोलियम पदार्थों के जखीरे में लगी आग तीन मकान चपेट में जलकर राख
होम
राजस्थान
जयपुर
जोधपुर
कोटा
अजमेर
भरतपुर
सब्सक्राइब
IND vs AUS
CJI Sanjiv Khanna Oath
Sensex Opening Bell
Pushpa 2 Trailer
Delhi-NCR AQI
झारखंड में किंगमेकर आजसू और सुदेश महतो
वाराणसी सामूहिक हत्याकांड
Russia Ukraine War
हिमांशी हत्याकांड
Maharashtra
Hindi News › Photo Gallery › Rajasthan › Chittaurgarh Illegal business of petroleum was going on middle of population three houses damaged due fire
Chittaurgarh News: आबादी के बीच में कर रहा था पेट्रोलियम पदार्थ का अवैध धंधा, आग लगने से तीन मकान में नुकसान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़
Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 11 Nov 2024 08:58 AM IST
सार
आबादी के बीच में पेट्रोलियम पदार्थ का अवैध धंधा किया जा रहा था। आग लगने से तीन मकानों में नुकसान हुआ है। फिलहाल, बड़ा हादसा टल गया।
विज्ञापन
Chittaurgarh Illegal business of petroleum was going on middle of population three houses damaged due fire
1 of 3
घटना स्थल पर मौजूद लोग - फोटो : अमर उजाला
Reactions
चित्तौड़गढ़। लिखा नगर आबादी के बीच पेट्रोलियम पदार्थ का अवैध धंधा करने वाले एक आदमी की लापरवाही के कारण तीन मकानों में आग लग गई। इसमें एक मकान तो पूरी तरह से जल गया, जबकि दो मकान में भी नुकसान की बात सामने आई है। आरोपित मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना क्षेत्र में आने वाले सेवा हाउसिंग बोर्ड के तिलक नगर में बीती रात को यह हादसा हुआ। यहां एक मकान में सतपाल सोनी उर्फ सरदारजी रहते हैं जिस पर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ के कारोबार का आरोप है। बीती रात को एक वैन में पेट्रोलियम पदार्थ से भरे ड्रम मकान में खाली किए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई। आग सतपाल सोनी के मकान में फैल गई, जहां पहले से ही कई ड्रम रखे थे। पेट्रोलियम पदार्थ में आग से लपटे उठने लगी। यह देख कर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सतपाल सोनी और इसके यहां काम करने वाले लोग तो मौके से भाग गए। क्षेत्र के लोगों ने आगजनी की सूचना दमकल के लिए की। इस पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास किया गया।
बताया गया कि वैन में भी पेट्रोलियम पदार्थ से भरे ड्रम रखे हुए थे, जिससे आग तेजी से भभकी। इससे सामने स्थित अरुण तिवारी और दीपक खांडेकर के मकान पर भी आग पहुंच गई। इससे मकान के बाहरी हिस्से में नुकसान हुआ है। यहां एसी और वायरिंग जलने के अलाव अन्य सामान जल गया। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे में एक मकान तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। फिलहाल इस हादसे में नुकसान का आंकलन निकाला जा रहा है। इधर, क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सतपाल सोनी उर्फ सरदारजी लंबे समय से अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का कारोबार कर रहा था। इसकी शिकायत भी कई बार की गई थी। साथ ही सतपाल सोनी को भी उलाहना दिया था लेकिन उस पर भी कोई फर्क नहीं पड़ा। समय रहते इस मामले में कार्रवाई हो जाती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।