जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, फैली सनसनी, खान पर करता था मजदूरी

जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, फैली सनसनी, खान पर करता था मजदूरी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। मेवासा गांव के जंगल में सरकारी पड़त जमीन पर बंबूल के पेड़ से लटकी युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर शव की पहचान की गई। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।

करेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण गोपाल ने बताया कि मेवासा से भोजा पायरा जाने वाले रास्ते पर रोड़ से करीब 200 मीटर दूर सरकारी पड़त जमीन पर एक युवक का शव रस्सी के सहारे बंबूल के पेड़ से लटका मिला। शव, वहां गये क्षेत्रीय ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना करेड़ा थाने पर दी। थाना प्रभारी अर्जुन लाल गुर्जर, एएसआई कृष्ण गोपाल और दीवान रिषीराज मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लिया। मृतक ग्रे पेंट और काले रंग का शर्ट पहने हुये। कपड़ों की तलाशी लेने पर एक मोबाइल मिला। इस मोबाइल के आधार पर पुलिस मृतक के परिजनों से बात की । इस पर शव की पहचान ब्यावर जिले के बदनौर थाना क्षेत्र के भैंरूखेड़ा निवासी परमेश्वर 22 पुत्र कल्याणमल बलाई के रूप में हुई। परिजन भी करेड़ा पहुंच गये। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि परमेश्वर, राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के कोटड़ी स्थित खदान पर मजदूरी करता था, जो गुरुवार को खदान से अपने घर भैंरूखेड़ा जाने के लिए निकला था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। आज उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली। पुलिस अब खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story