हादसों में दो लोगों की मौत, अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद चालक ने दम तोड़ा
भीलवाड़ा बीएचएन। रविवार को जिले में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद चालक ने दम तोड़ दिया।
मांडलगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बताया कि सारण का खेड़ा निवासी खाना लाल 35 पुत्र घीसूलाल बलाई रविवार शाम घर से खेत जा रहा था। रास्ते में उसे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में खाना गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे महुआ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
इसी तरह गुलाबपुरा थाने के ईरांस में एक अन्य घटना हुई। एएसआई सुंडाराम ने बताया कि ईरांस निवासी देवीलाल 50 पुत्र लादूलाल गर्ग रविवार को घर में ही बिजली का स्वीच लगा रहा था। इस दौरान उसे करंट का झटका लगा। इससे देवीलाल की हालत बिगड़ गई। उसे रायला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत बताया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के बेटे कन्हैयालाल ने पुलिस को दी।
तीसरी घटना पुर थाना इलाके में हुई। एमजीएच चौकी सूत्रों का कहना है कि कोचरिया निवासी रामलाल 50 पुत्र उदयराम गुर्जर एक कंपनी में चालक था। जहां रविवार शाम उसकी तबीयत बिगड़ गई। रामलाल को जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।