खानियां बालाजी मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर उड़ाई नगदी, लोगों में रोष
शाहपुरा मूलचंद पेसवानी। शाहपुरा की पॉश कॉलोनी स्थित खानिया के बालाजी मंदिर में विगत रात्रि में चोरी हो गयी है। मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र को निशाना बनाया। करीब सात फीट लंबा और डेढ़ फीट चौड़ा दानपात्र मंदिर परिसर में बावड़ी के पास टूटा हुआ मिला। चोर नकदी चुराकर फरार हो गए।
मंदिर के महंत रामदास त्यागी ने बताया कि आज सुबह की आरती के दौरान उन्हें दानपात्र के चोरी होने की जानकारी मिली। इस पर तलाश की तो टूटा दानपात्र परिसर में ही पीछे की तरफ टूटा हुआ पाया गया। चोर दानपात्र से नकदी निकालकर भाग गए, लेकिन दानपात्र वहीं छोड़ दिया।
दानपात्र में कितनी नकदी थी, इसका अभी तक कोई आकलन नहीं किया जा सका है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुसार, दानपात्र में नियमित रूप से बड़ी मात्रा में नकदी जमा होती थी।
शाहपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंदिर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके। इस घटना से मंदिर के श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मंदिर जैसी धार्मिक जगह पर चोरी करना बेहद निंदनीय है।