चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना: - गणेशजी व नंदी की संगमरमर पत्थर निर्मित मूर्तियां चुराई, ग्रामीणों में रोष
कारोई (जगदीश माली)। कारोई के क्षीरसागर महादेव मंदिर को बीती रात चोरों ने निशाना बनाकर संगमरमर पत्थर निर्मित दो मूर्तियां चुरा ली। सुबह जब वारदात का पता चला तो ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस ने मौका देखकर छानबीन शुरु कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, कारोई के क्षीरसागर महादेव मंदिर से गणेश जी व नंदी की मूर्तियां रविवार रात चोर चुरा ले गये। सुबह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर गये लोगों को वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण व पटवारी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मंदिर का जायजा और वारदात की जानकारी ली। उधर, शिव महोत्सव समिति के शंकरलाल कुमावत का कहना था कि क्षीरसागर महादेव मंदिर में प्राचीन काल से चार मूर्तियां शिव ,गणेश, कार्तिक व नंदी जी भगवान की स्थापित थी। ये चारों मूर्तियां संगमरमर पत्थर से निर्मित थी। रात में इनमें से गणेश जी व नंदी जी की दो मूर्तियां चोरी हो गई। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।