जहाजपुर में पांचवें दिन भी बाजार बंद, प्रभावित होने लगा जनजीवन
जहाजपुर बीएचएन। शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में सोमवार को लगातार पांचवे दिन बाजार बंद रहे। बंद के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जरूरी सामान की कमी के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। आंदोलनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताने के लिए भगवान पीतांबर राय के दरबार में अतिक्रमण हटाने की तख्ती पेश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद प्रशासन ने अब एक बार फिर से आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए कदम बढ़ाया है, और प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है। क्या इस वार्ता से समाधान निकलेगा या...?
यह है मामला
14 सितंबर को जहाजपुर शहर में जलझूलनी महोत्सव के दौरान राम रेवाड़ी जुलूस पर पथराव हुआ था, जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। इस घटना के विरोध में ग्रामीण पिछले दो महीनों से अलग-अलग स्तरों पर आंदोलन कर रहे हैं। पहले महापड़ाव हुआ था, लेकिन सांसद दामोदर अग्रवाल और विधायक गोपीचंद मीणा के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया था। प्रशासन ने 14 सूत्री मांगों को महीने भर में पूरा करने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा न होने से लोगों में नाराजगी बढ़ी और पांच दिन पहले बाजार बंद और धरने का एलान किया गया।
नये सिरे से वार्ता की पहल
आंदोलन के चौथे दिन विधायक गोपीचंद मीणा स्वयं आंदोलन स्थल पर पहुंचे और भजन संध्या में हिस्सा लिया। उन्होंने प्रशासन से एक बार फिर वार्ता करने का सुझाव दिया, जिसके बाद सोमवार को एसडीएम रामकेश मीणा के आमंत्रण पर आंदोलनकारी प्रशासन से वार्ता के लिए तैयार हुए। इस बीच, प्रशासन और पुलिस गिरफ्तारी के दावे कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोग अभी भी 8 मुख्य आरोपियों की फरारी पर सवाल उठा रहे हैं।
फाइल फोटो