लुटेरों ने फिर की लूट-: तिलिस्वां महादेव के दर्शन कर लौट रहे बुजुर्ग दंपती के छीने गहने, महिला के कान हुये जख्मी

तिलिस्वां महादेव के दर्शन कर लौट रहे बुजुर्ग दंपती के छीने गहने, महिला के कान हुये जख्मी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। लुटेरे वारदात-दर-वारदात को अंजाम देकर न केवल आमजन की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं, बल्कि लोगों को जख्म भी दे रहे हैं। इतना सबकुछ होने के बावजूद लुटेरों का पुलिस कोई सुराग तक नहीं लगा पा रही है। ऐसे में ये बेखौफ बदमाश नित नई लूटकर पुलिस चौकसी के दावों की पोल खोल रहे हैं। ताजा वारदात सोमवार सुबह शंभुपुरा चौराहा से भगवानपुरा के बीच हुई, जहां तिलिस्वां महादेव से गांव लौट रहे बाइक सवार दंपती को तीन बदमाशों ने लूट लिया। छीना-झपटी में महिला के कान भी जख्मी हो गये। वारदात को अंजाम देकर भागे बदमाशों को पकडऩे के लिए भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में नाकाबंदी भी करवाई गई, लेकिन अब तक कोई सुराग लुटेरों का पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुरोहितों का खेड़ा निवासी मोहनलाल 60 पुत्र घीसा रैगर अपनी पत्नी केसर 58 के साथ सोमवार को तिलिस्वां महादेव के दर्शन करने गये थे। दंपती, दर्शन करने के बाद बाइक से अपने गांव के लिए निकले। शंभुपुरा चौराहा से भगवानपुरा के बीच दंपती की बाइक को पीछे से आये बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक किया। इसके बाद कुछ दूर आगे जाने के बाद तीनों बदमाश बाइक घूमाकर दंपती के पास आये और उनकी बाइक रुकवा ली। बदमाशों ने दंपती की बाइक को लॉक कर दिया। इसके बाद इन बदमाशों ने मोहन के गले से सोने का मांदलिया, जबकि केसर के कानों से सोने के टोप्स झपट लिये। इस छीना-झपटी में केसर के कान जख्मी हो गये। वारदात सुबह साढ़े ग्यारह बजे हुई। इसके बाद पीडि़त दंपती ने बिजौलियां थाने में सूचना दी। पुलिस ने दंपती से लुटेरों के बारे में जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस ने भीलवाड़ा व शाहपुरा जिलों में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन इन बदमाशों का अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।

Next Story