चेन स्नेचिंग का खुलासा- फूलसिंह गिरफ्तार, नाबालिग को किया निरुद्ध

चेन स्नेचिंग का खुलासा- फूलसिंह गिरफ्तार, नाबालिग को किया निरुद्ध
X

भीलवाड़ा बीएचएन। पिछले दिनों हुई चेनस्नेचिंग की वारदात का खुलासा करते हुये सुभाषनगर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार, जबकि बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।

सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि आरसी व्यास कॉलोनी निवासी सुशीला 59 पत्नी राजेश सोनी 15 नवंबर को राजेंद्र मार्ग विद्यालय से स्कूटी पर अपने घर जा रही थी। गणेश मंदिर से आगे गायत्री मंदिर से बाइक सवार दो लडक़े पीछे से आ रहे थे। बाद में वे दूर हो गये। फिर हॉनेस्टी दुकान की तरफ दो अनजान लडको ने उसके गले पर झपट्टा मारकर उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद उसके गले से सोने की डेढ़ तोला की चेन लूटकर फरार हो गये। स्कूटी से गिरने से उसे चोट आई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये एएसपी पारस जैन के निर्देशन, डीएसपी सदर श्याम सुन्दर के सुपरविजन में टीम गठित की। इस टीम ने सीसी टीवी कैमरों की फुटेज व आसूचना संकलित कर वारदात का खुलासा करते हुये रावला चौक हरणीकलां निवासी फूलसिंह 21 पुत्र भवानीसिंह राजपूत को गिरफ्तार व एक नाबालिग को निरुद्ध किया। इस टीम में थाना प्रभारी गुर्जर के साथ दीवान सतीश कुमार, कांस्टेबल अमर सिंह व सुशील शामिल थे।

Next Story