ट्रक कंटेनर से लाखों का माल चोरी, चालक का काका गिरफ्तार, दो की तलाश

भीलवाड़ा बीएचएन। अमेजॉन कंपनी का 25 से 27 लाख रुपये का माल ट्रक कंटेनर से चोरी करने के आरोप में गुलाबपुरा पुलिस ने चालक के काका को गिरफ्तार किया है। चालक व उसका भाई अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि फरीदाबाद के ट्रांसपोर्टर सिद्धार्थ शर्मा ने 3 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी कंपनी का ट्रक कंटेनर अमेजॉन कंपनी का माल कैमरे, मोबाइल आदि के पार्सल हरियाणा से लदान कर अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था। यह कंटेनर गंतव्य तक नहीं पहुंचा। जीपीएस से लोकेशन ट्रेस करने पर यह कंटेनर गुलाबपुरा थाना सर्किल में अमर होटल के पास लावारिस हालत में खड़ा मिला, जिसमें से 25 से 27 लाख रुपये का माल गायब था। चालक आरीफ फरार था। इसे लेकर शर्मा ने चालक आरीफ, उसके भाई वारिश व काका इरशाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। इस बीच, हरियाणा की नूह जिले की पुलिसय ने इरशाद पुत्र फजर मेव को डिटेन कर लिया। सूचना पर दीवान जगपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां भेजी गई जो इरशाद को यहां ले आई। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इस आरोपित से पूछताछ करने के साथ ही फरार दो आरोपितों की तलाश और माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।