ग्यारह साल की बच्ची को पड़ौसी महिला ने लोहे डंडे व झाडू से पीटा, उदयपुर में ईलाज के दौरान मौत, आरोपिता के खिलाफ केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। ग्यारह साल की एक मासूम बालिका की मारपीट से मौत का मामला सामने आया है। बालिका से मारपीट का आरोप पड़ौसी महिला पर लगा है। उसके खिलाफ मृतका के काका की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, लैक व्यू बार के पीछे शास्त्रीनगर निवासी बाबूलाल पुत्र बालू प्रजापत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई कैलाश की 11 साल की बेटी प्रियांशी 9 अक्टूबर को घर के बाहर झाडू निकाल रही थी। पड़ौस के मकान में पूजा पत्नी सुरेश किराये से रहती है। शाम 5 बजे परिवादी की भतीजी प्रियांशी के साथ पूजा न झाडू निकालने की बात का उलाहना देते हुये लोहे के डंडे व झाडू से मारपीट की। इस दौरान प्रियांशी का बचाव उसके पिता कैलाश ने किया। मारपीट से प्रियांशी के हाथ में घाव हो गया था। 9-10 दिन तक इसे परिजनों ने गंभीरता से नहीं मिला, यह सोच कर कि घाव है ठीक हो जायेगा। उधर, प्रियांशी दिन में 5-7 बार रोती और चिल्लाती और बोलती कि नींद नहीं आ रही है। दर्द हो रहा है। 21 अक्टूबर को प्रियांशी को शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताकर उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। प्रियांशी को परिजनों ने उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स ने परिजनों को बताया कि लोहे की चोटलगने से उसके हाथ की नस फट गई और ताण की बीमारी फैल गई। प्रियांशी ने 28 अक्टूबर को उपचार के दौरान प्रियांशी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद प्रियांशी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद 30 अक्टूबर को परिवादी को उसके भाई कैलाश ने पूजा देवी द्वारा प्रियांशी के साथ मारपीट करने की घटना की जानकारी दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि 28 अक्टूबर के बाद से पूजा देवी अपने घर के बाहर से नहीं निकल रही है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 105 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story