सिक्सलेन पर मिनीबस, वीडियो कोच और कंटेनर की भिड़ंत, नौ घायल, मची अफरा-तफरी
भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर हाइवे स्थित दाता पायरा चौराहे के सामने रविवार शाम सवारिया उतारने के लिए रुकी मिनी बस से वीडियो कोच व कंटेनर टकरा गया। हादसे में नौ लोग घायल हो गये। घायलों की मौके पर चीख-पुकार मच गई। एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
रायला पुलिस के अनुसार, भीलवाड़ा से एक मिनी बस रविवार को सवारियां लेकर रायला जा रही थी। दाता पायरा चौराहे पर सवारियां उतारने के लिए चालक ने मिनी बस को रोका। इसी दौरान पीछे से आई एक वीडियो कोच मिनी बस के पीछे आकर रुकी, तभी एक कंटेनर ने वीडियो कोच को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वीडियो कोच आगे खड़ी मिनी बस से जा टकराई। हादसे में मिनी बस के सात और वीडियो कोच के दो यात्रियों सहित नौ जने घायल हो गये। सूचना पर एएसआई रघुनाथ गुर्जर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार शुरु कर दिया गया।
ये हुये घायल
वीडियो कोच यात्री रामपुरिया निवासी पप्पूलाल पुत्र जगरुप ओड, व सरेड़ी निवासी शांतिलाल पुत्र कन्हैया गुर्जर, मिनी बस यात्री गुना हाल रायला निवासी महेश पुत्र श्रीकृष्ण, इसकी पत्नी संध्या, डेढ़ साल का बेटा तनिष, गुना निवासी अनिल पुत्र श्यामनारायण यादव, मोनिका पुत्री विश्राम, नवीता पुत्री विश्राम व दातापायरा निवासी ममता पुत्री भंवर लाल बलाई।