रोडवेज की टक्कर से गौमाता की मौत,: भडक़े लोग, नेहरु रोड पर लगाया जाम, नारेबाजी की
भीलवाड़ा बीएचएन। नेहरु रोड स्थित गली नंबर 5 के बाहर रोडवेज की टक्कर से गौमाता की मौत हो गई। इस घटना से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वे सडक़ पर उतर आये। बड़ी संख्या में लोगों ने करीब एक घंटे तक इस व्यस्तम मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुये स्पीड ब्रेकर बनाने व रोडवेज बसों को रूट बदल कर चलाने की मांग की। पुलिस, रोडवेज और यूआईटी अधिकारियों ने समझाइश कर लोगों को उचित आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। उधर, जाम के चलते राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
नगर निगम पार्षदा मोहिनी माली ने कहा कि सोमवार सुबह मांडलगढ़ की ओर से आई एक रोडवेज बस ने नेहरु रोड स्थित गली नंबर 5 के बाहर गौमाता को टक्कर मार दी। इससे गौमाता का झबड़ा टूट गया और उसकी मौत हो गई। माली ने कहा कि यहां आये दिन हादसे होते रहते हैं। तीन दिन पहले भी एक महिला का एक्सीडेंट हुआ, जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया था। आज गौमाता की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वे बड़ी संख्या में नेहरु रोड़ पर जमा हो गये। गुस्साये लोगों ने एक घंटे तक नेहरु रोड़ पर जाम लगाकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। पार्षदा का कहना था कि उनकी मांग यूआईटी से गली नंबर 5 के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाने, रोडवेज प्रबंधन से चालक के खिलाफ कार्रवाई और बसों को इस मार्ग की बजाय किसी और मार्ग से संचालित करने की है। उधर, हादसे, जाम व प्रदर्शन की सूचना पर डीएसपी सिटी मनीष बड़ गुर्जर, भीमगंज थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा और लोगों से बातचीत की। इसके बाद रोडवेज प्रबंधक व यूआईटी सचिव को मौके पर बुलवाया गया। अधिकारियों ने लोगों की बात सुनीं और उनकी समस्या के समाधान का भरोसा दिया। इसके बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हो सका। इस बीच, जाम के चलते वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।