नगर निगम में भर्ती- आवेदक दिन भर बैठे रहे भूखे प्यासे, देर शाम तक नहीं मिले अनुभव प्रमाण-पत्र, की नारेबाजी, लगाये ढिलाई के आरोप

नगर निगम में भर्ती- आवेदक दिन भर बैठे रहे भूखे प्यासे, देर शाम तक नहीं मिले अनुभव प्रमाण-पत्र, की नारेबाजी, लगाये ढिलाई के आरोप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा नगर निगम में भर्ती के लिए वाल्मिकी समाज के आवेदकों को आवेदन के बावजूद आज अंतिम दिन भी जब रात तक अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिले तो रोष व्याप्त हो गया। आवेदकों ने नारेबाजी करते हुये निगम पर ढिलाई का आरोप लगाया है।

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ (कांग्रेस) के जिलाध्यक्ष रामदेव चन्नाल ने कहा कि भर्ती के लिए आवेदकों ने अनुभव प्रमाण-पत्र के लिए तीन-चार दिन पहले आवेदन किये। आवेदन होने के बाद भी निगम में सुस्ती से काम हो रहा है। चन्नाल ने आरोप लगाया कि आरओ छैल कंवर है, जिन्होंने कल 10 से 12 अनुभव प्रमाण-पत्र जारी किये। आज पूरा दिन बड़ी संख्या में आवेदक भूखे-प्यासे आरओ मेडम का इंतजार करते रहे। वे, शाम छह बजे आई। आने के बाद भी एक-एक आवेदक से 16-16 साइन करवाये जा रहे हैं। साइन होने के बाद भी उनसे अंगूठे लगवाये जा रहे हैं। चन्नाल ने कहा कि यहां ढिलाई से काम हो रहा है। यहां के अधिकारी भी समर्थ नहीं है। आज पूरा पावर आरओ के हाथ में है। आज पूरी रात अभ्यर्थी यहां बैठे रहेंगे। उधर, दूसरी और आरओ छैलकंवर का कहना है कि आवेदकों को दस दिन पहले नोटिस दे दिये गये थे कि उनके लिए क्या-क्या दस्तावेज अनिवार्य है। लेकिन दस्तावेज नहीं आये। भर्ती का काम है, निदेशालय के आदेश है कि कमिश्नर या डिप्टी कमिश्नर जांच के बाद ही भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण-पत्र जारी करें। आज वे, मांडलगढ़ आई जांच समिति को उच्चाधिकारियों के आदेश से अपना जवाब पेश करने वहां गई थी। उन्होंने कहा कि मुझे जिम्मेदारी मिली है, मैं, ज्यादा से ज्यादा आवेदकों को अनुभव प्रमाण-पत्र पेश करने के प्रयास कर रही हूं।

उधर, इससे पहले सुबह से अनुभव प्रमाण-पत्र के लिए निगम परिसर में डेरा डाले अभ्यर्थियों ने प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से नाराज होकर नारेबाजी की।

Next Story