नकबजनी का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर व महिला गिरफ्तार
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। सुभाष नगर पुलिस ने नकबजनी का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर के साथ ही एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर शातिर नकब्जन है और उसके खिलाफ 22 से ज्यादा कैस विभिन्न स्थानों में दर्ज है। यह आरोपी भीलवाड़ा के साथी बूंदी जिले में भी वांटेड बताया गया है। सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि तिलक नगर हाल भगत सिंह नगर निवासी सोनिया पुत्री महेंद्र जैन 6 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दी कि दोपहर करीब 1:00 बजे वह अपने मकान पर ताला लगाकर अपनी मां के घर चली गई। अगले दिन सुबह 8:15 बजे जब घर लौटी तो मकान का ताला टूटा हुआ था। अलमारी के लॉक भी टूटे मिले। सार संभाल करने पर अलमारी से 2.5 तोले का मंगलसूत्र, 5:5 तोले की चूड़ियां, ढाई तोले की सोने की चेन मय पेडल सहित, एक तोले की छोटी बच्चों की चेन, सोने की अंगूठी, चांदी के दो जोड़ी बड़े पायजेब, चांदी के तीन अंगूठा सेट, फैंसी बिछिया एक जोड़ी पायजब, पांच जोड़ी बच्चों के कड़े चांदी के 14 सिक्के और 45000 रुपए की नगदी गायब मिली। पुलिस ने सोनिया जैन की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बढ़ती ना कब्जा नहीं की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने आथक प्रयास के बाद बूंदी के कागजी देवरा चंपा बाग के सामने रहने वाले मोहम्मद हुसैन 42 पुत्र अब्दुल सलाम व कागजी देवरा चित्तौड़ा नोहरे वाली गली में रहने वाली सजीना खातून पत्नी शेख नजीबर रहमान उर्फ राजू बंगाली को गिरफ्तार कर इस वारदात का खुलासा किया। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी गुर्जर के साथ सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल दीवान सतीश कुमार आदि शामिल थे। साथ ही कांस्टेबल सोनू कुमार, शंभू और रतनलाल की आरोपितों की पहचान कर उनको गिरफ्तार कराने में विशेष भूमिका रही।
हिस्ट्रीशीटर कई थानों में वांटेड
थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि पकड़ा गया नकब्जन मोहम्मद हुसैन के खिलाफ विभिन्न स्थानों में 22 प्रकरण दर्ज है। यह आरोपी भीलवाड़ा के भीमगंज बूंदी के लाखेरी सहित अन्य थानों में वांटेड बताया गया है।
आरोपितों को दबोचने के लिए पुलिस ऑटो चालक बनी
थाना प्रभारी गुर्जर का कहना है कि वारदात को ट्रेस आउट करने के लिए पुलिस टीम ने आज सूचना संकलन के साथ ही सीसीटीवी कैमरो का गहन अध्ययन किया। इस दौरान मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने कभी होटल तो कभी ढाबा ओर कभी ऑटो चालक बनकर आरोपित मोहम्मद हुसैन व महिला सजीना खातून तक पहुंची।