ठिकाणे की बात पर देर रात उलझे युवा,: दो दोस्तों को मारा चाकू, दोनों गंभीर घायल

दो दोस्तों को मारा चाकू, दोनों गंभीर घायल
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के बाबा धाम इलाके में मुंडन संस्कार में शामिल होने के बाद गांव लौट रहे दो दोस्तों पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। बताया गया है कि ठिकाणे की बात को लेकर युवाओं के बीच उपजे विवाद के चलते इस वारदात को भीलवाड़ा बाइपास स्थित एक होटल के पास अंजाम दिया गया।

पुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एकलिंगपुरा निवासी राजेंद्र 23 पुत्र प्रहलादसिंह चुंडावत व नांदशा निवासी देवेंद्र सिंह 18 पुत्र रणजीतसिंह चुंडावत को बीती देर रात गंभीर रूप से घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद पीडि़त राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज करवाये। पुलिस ने पीडि़त के बयानों के आधार पर बताया कि राजेंद्र सिंह बाबा धाम क्षेत्र में अपनी बुआ के यहां मुंडन संस्कार में आया था, जो कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव लौट रहा था। उसके साथ दोस्त भी थे। सभी लोग भीलवाड़ा बाईपास स्थित जौगणियां होटल के पास सिगरेट पीने रुके और आपस में बातचीत कर रहे थे।

ठिकाणे और जातिवाद की बात पर विवाद

इस बातचीत के दौरान ठिकाणे और जातिवाद की बात पर विवाद खड़ा हो गया। आकाश राणावत व उसके साथ चार-पांच और लोग थे, जो गुस्सा हो गये और आकाश के साथी जितेंद्र नामक युवक ने राजेंद्र सिंह के पेट में चाकू से वार कर दिया। इन लोगों ने राजेंद्र के दोस्त देवेंद्र सिंह पर भी चाकू से हमला किया। हमले में दोनों घायल हो गये। बताया गया है कि दोनों घायलों को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। पुर थाना पुलिस ने इस बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story