सर्दी बढऩे के साथ शुरु हुआ चोरों का उत्पात-: शोरूम से नकदी, कपड़े, कार व बाइक चुराई

शोरूम से नकदी, कपड़े, कार व बाइक चुराई
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में सर्दी की दस्तक के साथ ही चोरों का उत्पात भी शुरु हो गया। चोरों ने बीती रात मोखुंदा गांव में एक कपड़ा शोरूम के ताले तोडक़र नकदी व कपड़ों के साथ ही बाहर खड़ी कार, जबकि एक अन्य स्थान से बाइक चुरा ली। पुलिस ने चोरी के प्रकरण दर्ज कर लिये।

मिली जानकारी के अनुसार, मोखुंदा निवासी पुखराज टांक 50 पुत्र चुन्नीलाल टांक ने शोरूम में चोरी की रिपोर्ट दी। टांक ने बताया कि बीती रात चोरों ने मोखुंदा में स्थित कपड़े के शोरूम के शीशे के गेट का लॉक तोडक़र चोर अंदर घुसे। चोरों ने शोरूम से कपड़ा व नकदी चुरा ली। वहीं शोरूम के बाहर खड़ी होंडा सिटी कार भी चोर ले गये।

पुलिस का कहना है कि वारदात के दौरान शोरूम में एक कर्मचारी भी सो रहा था, लेकिन वह गहरी नींद में था। इसके चलते उसे चोरों की आहट तक सुनाई नहीं दी।

इसी गांव से चोर एक बाइक भी चुरा ले गये। बाइक चोरी की रिपोर्ट जावली नागौर निवासी भागीरथ मेघवाल ने दर्ज करवाई है। पुलिस ने चोरी के प्रकरण दर्ज कर लिये। साथ ही वारदातस्थल तक आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसी टीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।

Next Story