बड़लियास पुलिस व नवाचार संस्थान ने रुकवाया बाल विवाह
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बाल विवाह की सूचना पर बड़लियास थाना क्षेत्र के प्रशासन तथा पुलिस टीम ने श्रीपुरा गांव में बाल-विवाह रुकवाया, नवाचार संस्थान के जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि नवाचार संस्थान के रेड एण्ड रेस्क्यू ऑफिसर भगवत सिंह चारण ने बड़लियास थाना क्षेत्र के श्रीपुरा गांव में नाबालिग बालक के बाल विवाह की सूचना पर बड़लियास थाना में सम्पर्क कर थाना प्रभारी के निर्देशन पर सवाईपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार टीम के साथ श्रीपुरा मौके पर पहुंची, जहां दस्तावेज के आधार पर बालक नाबालिग निकला, नाबालिक बालक की कल 7 दिसंबर शनिवार को विवाह होने जा रहा था, इस पर मौके पर पहुंची टीम ने तुरंत कार्रवाई कर परिवार को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया । साथ ही टीम ने नाबालिग के परिजनों को बताया कि बाल विवाह कानूनी अपराध है ।।
Next Story