डकैती: दंपती को बंधक बनाकर लाखों की नकदी व जेवरात लूटे, दहशत

दंपती को बंधक बनाकर लाखों की नकदी व जेवरात लूटे, दहशत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मालखेड़ा गांव में बीती रात नकाबपोश डकैतों ने एक मकान में घुसकर दंपती को बंधक बनाने के बाद लाखों रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात लूट लिये। वारदात को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

पंडेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मालखेड़ा निवासी कैलाशचंद्र कुमावत 53 व उनकी पत्नी बीती रात खाना खाने के बाद अपने मकान में सो गये। कुमावत दंपती घर में अकेला रहता है। उनके बच्चे बाहर रहते हैं। देर रात छह से सात बदमाशों ने कुमावत के मकान के क मरे का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस आये। डकैतों ने उस कमरे में प्रवेश किया, जिसमें कुमावत दंपती सोया हुआ था। ये बदमाश लोहे की रॉड व लाठियों से लैस थे। इस दौरान बदमाशों ने कुमावत पर हमले का प्रयास भी किया, लेकिन कुमावत ने लाठी पकड़ ली। इसके बाद बदमाशों ने दंपती को कमरे में बंधक बनाकर लॉकर में रखे चार लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर कनगती, मुरकी, झुमकी, रींग व घडी आदि जेवरात लूट लिये। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग छूटे। पंडेर से करीब 27 किलोमीटर दूर स्थित मालखेड़ा में वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेते हुये बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने डकैती का केस दर्ज कर डकैैतों की तलाश शुरु कर दी। उधर, वारदात को लेकर गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।

Next Story