सवाईपुर क्षेत्र में सर्दी का सितम, जमीं बर्फ

X
By - राजकुमार माली |15 Dec 2024 8:45 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है, कड़ाकेदार सर्दी ने लोगों की दिनचर्या पर प्रभाव डाला, लगातार पारे में गिरावट दर्ज की जा रही, जिसके चलते ठिठुरन बढ़ने लगी, ग्रामीण अलाव तापकर सर्दी से बचते हुए दिखाई दिए, बच्चों व बुजुर्ग गर्म कपड़ों में दुबके हुए रहे, क्षेत्र में शनिवार रात्रि को कड़ाकेदार सर्दी के चलते कई जगहों पर खुले मैदानों व सूखी घास पत्तों पर बर्फ जम गई, क्षेत्र के ढ़ेलाणा गांव में सुबह कई जगह बर्फ की परत दिखाई दी ।
Tags
Next Story
