कांग्रेस में पोस्टर को लेकर रार,: बैनर पर नहीं लगी थी पायलट की तस्वीर; समर्थकों ने किया हंगामा

बैनर पर नहीं लगी थी पायलट की तस्वीर; समर्थकों ने किया हंगामा
X

राजस्थान की भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन करने और पार्टी को निचले स्तर तक सक्रिय करने को लेकर सोमवार को शुरू हुई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो दिवसीय बैठक के पहले ही दिन राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का फोटो पोस्टर में नहीं लगाने को लेकर विवाद हो गया। पायलट समर्थक पदाधिकारियों ने पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो लगाए जाने और सचिन का फोटो नहीं लगाए जाने पर नाराजगी जताई।

हंगामा इतना बढ़ा कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को विवाद शांत करने के लिए कहना पड़ा कि आप लोग भाजपा का काम मत कीजिए। हम पायलट के विरोधी नहीं हैं। पार्टी नेतृत्व की ओर से तय प्रोटोकाल के आधार पर ही बैनर में फोटो लगाए गए हैं। इस पर पायलट समर्थक प्रदेश सचिव विभा माथुर और भरत मेघवाल ने कहा कि पदाधिकारियों के फोटो लगाए जाने का प्रोटोकाल है तो गहलोत का फोटो क्यों लगाया गया? गहलोत अभी किसी पद पर नहीं हैं।

Tags

Next Story